उत्तरप्रदेश : गला रेतकर की गई युवक की हत्या, गश्त के दौरान पुलिस ने ही शव को पहले देखा

By: Ankur Thu, 19 Nov 2020 7:40:58

उत्तरप्रदेश : गला रेतकर की गई युवक की हत्या, गश्त के दौरान पुलिस ने ही शव को पहले देखा

बुधवार रात गश्त के दौरान पुलिस ने भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के चनईपुर गांव के एक युवक के शव को सबसे पहले देखा। युवक का शव बसपा सरकार में मंत्री रहे रंगनाथ मिश्र के ब्रह्माश्रम स्थित निर्माणाधीन विद्यालय परिसर में मिला। पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
चौरी थानाक्षेत्र के चनईपुर गांव निवासी शीतला प्रसाद यादव का पुत्र प्रमोद कुमार (32) वीसी (कुछ लोगों का समूह बनाकर आपस में रुपये का लेन-देन) चलाने का काम करता था। काम के सिलसिले में वह ज्यादातर घर से बाहर रहता था और देर रात घर पहुंचता था। उसकी पत्नी संगीता मायके गई थी। बुधवार रात वह किन परिस्थितियों में घर से बाहर निकला, कोई नहीं जानता।

भोर तीन बजे गश्त कर रही डायल 112 का पीआरवी टीम उधर से गुजरी तो वर्षों से अधूरे पड़े पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र के निर्माणाधीन विद्यालय परिसर के गेट पर बिना नंबर की बाइक खड़ी देखकर शक हुआ। अंदर जाकर देखा तो खून से लथपथ शव पड़ा था। युवक का गला काटा गया था।

घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह मौके पर पहुंचे। मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई। प्रमोद छह साल की पुत्री और तीन साल के एक पुत्र का पिता था। एसपी रामबदन सिंह ने कहा कि वारदात की जांच की जा रही है। मामले का खुलासा शीघ्र किया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# झारखण्ड: पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर, मालिक से चाबी मांगकर करता था बाइक की चोरी

# जयपुर : हरियाणा से पकड़ा गया हाइवे पर ट्रक चालक को लूटने वाला बदमाश, मोबाइल लोकेशन से हुआ ट्रेस

# राजस्थान : पंखे से लटक सरकारी क्लर्क ने की खुदखुशी, भाइयों में था जायदाद पर विवाद

# राजस्थान : जबरन अश्लील वीडियो बना युवक को किया ब्लैकमेल, पुलिस ने किया 4 को गिरफ्तार

# राजस्थान : झगड़े में बड़े भाई ने कर डाली छोटे की चाकू से हत्या, घर वालों को नहीं लगी कोई भनक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com